Bihar Weather: पटना. बिहार में पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ गई है. राजधानी पटना समेत कई शहरों में तापमान धड़ाम से गिरा है. उत्तर बिहार की तरह दक्षिण बिहार में भी कोहरा बढ़ रहा है. तराई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा. डेहरी सबसे ठंडा रहा, जबकि सिवान सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को भी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार कोसी-पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. बारिश होने पर ठंड और बढ़ेगी.
अभी और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे से ट्रेन और हवाई सेवा प्रभावित हो सकती है. अगर बारिश होती है तो ठंड और बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में सर्द पछुआ हवा से ठिठुरन बढ़ सकती है. उत्तर बिहार में शाम होते ही तापमान गिर रहा है. दो घंटे में पांच से सात डिग्री तक तापमान गिर जाता है. गुरुवार को सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका में घना कोहरा छाया रहेगा.
सुबह-शाम ठंड बढ़ रही ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट पटना समेत राज्य के अधिकतर शहरों में देखी गई है. कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पश्चिम से आने वाली नमी वाली हवाओं के कारण सुबह-शाम ठंड बढ़ रही है. इस ठंड का असर लोगों के जीवन पर भी दिखने लगा है. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंड बढ़ने से बाजार में भीड़ कम हो रही है. कुछ लोग हीटर का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन