गया. गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में नियमित चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दो वर्ष 10 माह बाद की गयी है. बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव सुमन ने पदभार ग्रहण कर लिया. डॉक्टर का स्वागत बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में यहां के मरीजों ने किया. इस मौके पर श्री मंडल ने डॉ सुमन का स्वागत करते हुए कहा कि कुष्ठ आश्रम के मरीजों की जो परेशानी रही है वो दूर हो जाने की उम्मीद है. विभाग स्तर पर कई समस्याएं थीं जो डॉ सुमन के आने से दूर हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के सदस्य डीएम व सिविल सर्जन से मिल कर यहां पर डाॅक्टर की पोस्टिंग के लिए कई बार मांग की. स्वागत करने वालों में बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद मंडल, महामंत्री परमानंद सिंह, सचिव मोहम्मद रसूल, मोहम्मद एकराम, मोहम्मद इस्लास, शिव पासवान, फुलपतिया देवी, उषा देवी, मंजोग कुमार, जुबैदा खातून आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है