20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में डॉ सुब्रह्मण्यम भारती के सिद्धांतों से विद्यार्थियों को कराया गया अवगत

बेली रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में डॉ सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस व यूनिसेफ का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

संवाददाता, पटना

बेली रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में डॉ सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस व यूनिसेफ का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, भाषण की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.

विद्यालय के प्राचार्य प्रद्युम्न कुमार सिंह ने महाकवि भारती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने यूनिसेफ की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर भी प्रकाश डाला और बाल कल्याण के क्षेत्र में यूनिसेफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों की रक्षा व उनके विकास के लिए यूनिसेफ को सतत प्रयत्नशील रहने वाली संस्था के रूप में चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि यह समाज के सबसे वंचित बच्चों व किशोर का ध्यान रखने वाली वैश्विक संस्था है. जो बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षित जल और स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल निर्माण, टीकाकरण आदि का काम करती है. यह बच्चों व किशोरों को हिंसा और शोषण से बचाने में सहायक है. मौके पर विद्यालय के हिंदी के शिक्षक संजय कुमार झा ने डॉ सुब्रह्मण्यम भारती के व्यक्तित्व पर विस्तार से विचार व्यक्त किया. मौके पर शिक्षक शशि प्रमोद, प्रीति कुमारी आदि ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें