वीरपुर.
बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के परिणाम के बाद धान की खरीद में काफी तेजी आयी है. अब तक 16 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. जानकारी देते हुए बसंतपुर बीसीओ रौशन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद सभी पैक्स के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की गई. बैठक में विभागीय गाइड लाइंस की जानकारी दी गई है. पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों से कहा गया है कि जितने भी लघु एवं सीमांत किसान हैं उन्हें पैक्स में धान खरीद की जानकारी और मिलने वाले लाभ को बताना आवश्यक है. ताकि किसान, लघु किसान और सीमांत किसान अपने धान को निर्धारित क्षेत्र के पैक्स में जमा करवाएं. इससे बिचौलिए हावी नहीं होंगे और आपका पैक्स भी मजबूत होगा. हालांकि धान खरीद को लेकर पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. बीसीओ श्री सिंह ने बताया कि धान की कीमत 2325 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित है जो बाजार मूल्य से अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है