परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में जिला स्तर पर सात बाल वैज्ञानिक चयनित
”मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव’ पर था कार्यक्रम का फोकस
पूर्णिया. बाल भवन किलकारी में आयोजित परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में जिले के बच्चों ने अपनी विज्ञानी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और यह अहसास दिलाया कि मौका मिला तो आगे चलकर वे भी वैज्ञानिक बनकर अपने देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. कार्यक्रम में मौजूद विज्ञान विशेषज्ञों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और यह भरोसा दिलाया कि उनकी लगनशीलता को वे उंचा मुकाम देंगे. ‘मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव’ पर इस कार्यक्रम का फोकस किया गया था जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक परियोजनाओं का तथ्यों के साथ तकपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें सात बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया. ये बच्चे 20 दिसम्बर को राज्य प्रतियोगिता में अपना विज्ञानी जलवा दिखाएंगे. कार्यक्रम में लगभग 66 प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण हुआ. परियोजना के आधार पर जिला से कुल सात बाल वैज्ञानिक चयनित किये गए. इसमें प्राकृतिक कारकों का फसल पर प्रभाव विषय के लिए किलकारी बाल भवन के सत्यम कुमार व अभिराज कुमार, जूट बायो प्लास्टिक विषय के लिए हार्वेस्ट मिशन स्कूल पूर्णिया सिटी के रति चौधरी व बलराम कुंडू, ड्रीम इरिगेशन के लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के आर्यन राज और मोहम्मद कैसर, जलवायु परिवर्तन का पर्यावरण पर प्रभाव विषय के लिए किलकारी बाल भवन की जया कुमारी व सारण्या कुमारी, धान, मछली, मखाना, मुर्गी पालन द्वारा जल संरक्षण एवं उसके उपाय विषय के लिए गुरु प्रिया व रानी कुमारी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगेली के रोशन कुमार कायनात प्रवीण ने परियोजनाओं का प्रदर्शन किया. इसके अलावा रेशा के लिए उपयोग में आने वाले पौधों से रेशा निकालना के तरीकों का अध्ययन विषय पर हार्वेस्ट मिशन स्कूल के कशीस दीप ,जिज्ञासा कुमारी का बेहतर प्रदर्शन रहा. बाद में चयनित प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत साइंस फॉर सोसाइटी पूर्णियाॅ की जिला समन्वयक रीता सिन्हा, निर्णायक मंडल के सदस्य नवल किशोर साह ,डॉ. मिथिलेश राय , डॉ. सोफिया बानो , प्रमोद कुमार जायसवाल, जिला शैक्षिक समन्वयक आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, साधन सेवी प्रशांत कुमार प्रसून, रेशमी किरण एवं किलकारी के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर की. मुख्य अतिथि एडीएम, विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता के साथ सभी ने किलकारी बाल भवन परिसर में पौधारोपण किया. कार्यक्रम में कक्षा 7 से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. जिला समन्वयक रीता सिन्हा ने कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया. चयनित प्रतिभागी कुर्मा संस्कृति स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 से- 24 दिसम्बर के बीच परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में किलकारी बाल भवन की रुचि कुमारी, सीआरपी, स्नेहा कुमारी, एपीओ, श्रेया कुमारी, एएओ , अमरनाथ झा ने सहयोग किया.फोटो- 11 पूर्णिया 20- दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है