प्रतिनिधि, बनमनखी. बीती देर शाम को दिल्ली ड्रेसेस कपड़ा दुकान के सेल्समैन देवम कुमार पिता गोपाल सिंह से अपने घर हरिपुरमादी जाने के क्रम में मखनाहा बद्रीनगर स्कूल के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी ने सिर पर पिस्टल सटा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने बनमनखी थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि होंडा साइन बाइक ,गले की चकती और वीवो मोबाइल की लूट हुइ.आवेदन के आलोक में पुलिस ने कांड संख्या 448/24 दर्ज किया. लूट कांड को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार, थाना में पदस्थापित पुअनि कमल कुमार एवं पुअनि अजित कुमार दास के साथ एसआईटी की टीम गठित की गई. मंगलवार की देर रात छापेमारी कर घटना में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी की पहचान अब्दुल सत्तार उम्र 27 वर्ष साकिन हिंगवा, वार्ड 14, भरगामा, अररिया और मो. कामिल साकिन हिंगवा वार्ड नं11, भरगामा, अररिया के रूप में हुई. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर लूटा गया होण्डा साइन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन एवं कांड में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट का काला ब्लू पल्सर मोटरसाइकिल एवं अभियुक्तों का दो मोबाइल बरामद किया गया. तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. गिरफ्तार किए गए अपराधी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुबोध कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि कमल कुमार, पुअनि अजित कुमार दास, पुअनि रश्मिका कुमारी, पुअनि पंचम कुमार जानकीनगर थाना,सिपाही सुशील कुमार यादव, सिपाही सुलेन्द्र कुमार, सिपाही उमेश कुमार, सिपाही सूरज कुमार ठाकुर ,चौकीदार विनोद शर्मा शामिल थे. फोटो परिचय:- 11 पूर्णिया 19- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है