12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद-बीज के लिए सुबह सात बजे से किसानों की उमड़ रही भीड़

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. रबी फसल का सीजन शुरू होते ही उर्वरक खाद बीज के लिए सुबह सात बजे दुकान खुलते ही किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है. बनमनखी प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू,राजीव कुमार समिति सदस्य,कचहरी बलुआ निवासी, पंकज मंडल चकमका निवासी, अजय कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि कचहरी बलुआ निवासी,मो रज्जाक समिति सदस्य महादेवपुर निवासी,जयकांत महतों पूर्व सरपंच, राम नंदन महतों रामपुर तिलक निवासी संजय पासवान समिति सदस्य आदि किसानों ने मांग की है कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. इधर, बनमनखी प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने आरोप लगाया कि जब जनप्रतिनिधियों से दुकानदार मक्का का बीज और उर्वरक खाद की कीमत प्रिंट रेट से दो गुना अधिक कीमत वसूल करते है तो आम किसानों के साथ क्या होगा. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बाजार में अधिक मूल्य पर बिक रहे मक्का का बीज और उर्वरक खाद के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि किसान दुकानदारों से पक्की रसीद लें. अगर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लेता है तो दुकान के नाम के साथ आवेदन दें. निश्चित तौर पर दुकानदारों पर कारवाई की जाएगी. पहले भी कई दुकानदारों पर कारवाई की गई है. फोटो परिचय:- 11 पूर्णिया 22- दुकानों में लगी किसानों की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें