मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 17 संबद्ध कॉलेजों सहित पांच बीएड तथा एक लॉ कॉलेज के शासी निकायों के लिये नये विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की अधिसूचना जारी की गयी है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी की है. विदित हो कि संबद्ध कॉलेजों सहित बीएड कॉलेज व लॉ कॉलेज के संचालन को लेकर वहां शासी निकाय गठित हैं. जहां एक वर्ष के लिये विश्वविद्यालय द्वारा एक नियुक्त किया जाता है. जिनके द्वारा संबंधित संबद्ध कॉलेजों के संचालन सहित अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है. विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष नियुक्त विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों का एक वर्ष पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब अगले साल के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की घोषणा की गयी है.
इन कॉलेजों के लिये ये बने हैं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
————————————————————–
कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
सीएनबी कॉलेज, हथियामा प्रो. विरेंद्र पांडेय, एसकेआर कॉलेज, बरबीधाएसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा प्रो. आशुतोष कुमार, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया
एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर प्रो. विनोद कुमार, एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुरइंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ प्रो. कलाल बाखला, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
महिला कॉलेज, खगड़िया डा. शुभाशीष राय, केएसएस कॉलेज, लखीसरायएसएस कॉलेज, मेहुस प्रो. हरिशचंद्र शाही, जेएमएस कॉलेज, मुंगेर
एमएस कॉलेज, अलौली प्रो. महेश्वर मिश्रा, कोशी कॉलेज, खगड़ियाआरलाल कॉलेज, लखीसराय डा. मुरलीधर प्रसाद सिंह, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया
एसपीएसडब्लू कॉलेज, जमुई डा. मो. अल्लाउद्दीन, डीएसएम कॉलेज, झाझाडीएस कॉलेज, सिकंदरा डा. प्रियरंजन तिवारी, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
एसके कॉलेज, लोहंडा डा. अवनीशचंद्र पांडेय, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेरपीपीवाई कॉलेज, चकाई प्रो. देवराज सुमन, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
एसएई कॉलेज, जमुई प्रो. जीसी पांडेय, एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुरआरबीडी कॉलेज, संग्रामपुर प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा
श्रीमति गंगा देवी कॉलेज, जमुई प्रो. कपिलदेव महतो, कोशी कॉलेज, खगड़ियाडा. अरविंद कॉलेज, विशनपुर प्रो. रंजन कुमार, जेएमएस कॉलेज, मुंगेर
एसजीके कॉलेज, महेशखुंट प्रो. उपेंद्र प्रकाश दास, एसकेआर कॉलेज, बरबीधाविश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज, मुंगेर प्रो. प्रभात कुमार, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
साई बीएड कॉलेज, बरबीधा डा. प्रमोद यादव, बीएनएम कॉलेज, बड़हियामहात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय डा. विजेंद्र कुमार ब्रजेश, केएसएस कॉलेज, लखीसराय
रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर डा. सत्यादित्य सिंह, जेएमएस कॉलेज, मुंगेरजमुई बीएड कॉलेज, जमुई पूनम देवी, सिंडिकेट सदस्य
बीएड कॉलेज, खगड़िया प्रो. अनंदी कुमार, बीएनएम कॉलेज, बड़हियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है