प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिरगांव चतरा पंचायत के बाढ़ आश्रय स्थल में बुधवार को बिजली विभाग के द्वारा शिविर लगाया गया. इस दौरान बिजली बिल सुधार, नया कनेक्शन, जले मीटर को बदलने सहित नाम व पता सुधार करते हुये उपभोक्ताओं को जागरूक किया. शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल उदाकिशुनगंज के जय कुमार, जेई निलेश कुमार सहित विद्युत विभाग के कर्मी शामिल थे. जेई ने बताया कि 25 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान किया. उन्होंने बताया कि 15 लोगों का बिल सुधार व 10 नया कनेक्शन के लिए अप्लाई किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है