कटकमसांडी. पेलावल थाना क्षेत्र के हेदलाग गांव में प्रखंड प्रशासन की तत्परता से बाल विवाह को रोका गया. सूचना मिलने के बाद कटकमसांडी सीओ सह प्रभारी बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता ने टीम का गठन किया. जिसमें पेलवाल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, प्रभारी अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह, राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को शामिल किया गया. टीम को हेदलाग गांव भेजा, जहां पर बाल विवाह की तैयारी चल रही थी. पुलिस पदाधिकारी ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर शादी होने से रोका. बताया गया कि हेदलाग गांव के सुरेंद्र साव की लड़की प्रिया कुमारी की शादी 12 दिसंबर को होने वाली थी. 11 दिसंबर को लड़का पक्ष वाले लग्न बंदी करने के लिए हेदलाग गांव पहुंच रहे थे. इसके लिये लड़की पक्ष की ओर से खाना की व्यवस्था की गयी थी. लड़की प्रिया कुमारी उसी गांव में शहीद भगत सैनिक स्कूल में पढ़ती थी. जिसकी जन्म तिथि स्कूल रजिस्टर में पांच जनवरी 2010 दर्ज है. प्रखंड प्रशासन के समक्ष स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल के लेटर पेड में लिख कर उसके जन्म तिथि की पुष्टि की. सुरेंद्र साव अपने बड़े बेटे की शादी 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को नाबालिग प्रिया कुमारी की शादी करने की सभी तैयारी पूरी कर ली थी. इसी बीच जन सेवा परिषद संस्था हजारीबाग ने बाल विवाह रोकने के लिए बीडीओ के नाम एक आवेदन दिया. जिसके बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और शादी होने से रोका. लड़की के बालिग हो जाने के बाद ही उसकी शादी करने को कहा. लड़की के माता-पिता से शपथ लिखवा कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया. सीओ सह प्रभारी बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा प्रिया कुमारी का जबरन बाल विवाह कराया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है