प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डाइट की प्राचार्य मोहन झा ने की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने के तौर-तरीके बताये. उन्हें बताया गया कि बचपन और किशोरावस्था के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर ही छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रखा जा सकता है. इसके लिए खान-पान, साफ सफाई जरूरी है. डाइट के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार रजक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करके स्कूल छात्र छात्राओं को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है. मौके पर वरीय संकाय सदस्य जूही शिवानी वरुण गणाई , कुंदन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है