मोहनपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने सभी विकास योजना की समीक्षा की. उपप्रमुख पप्पू यादव भी बैठक में उपस्थित थे. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि सभी पंचायतों में पानी की किल्ल्त है. कहीं जलमीनार खराब है. तो कहीं चापानल खराब है. लेकिन कई बार पंचायत समिति की बैठक में मुद्दा उठाने पर भी पीएचडी विभाग की ओर से चापानल, सोलर जलमीनार की मरम्मत नहीं करायी जाती है. वहीं नल जल योजना को भी सुचारू रूप से चालू नहीं कराया जाता है, जिसके कारण पानी की समस्या बनी रहती है. वहीं बिजली विभाग से भी आज तक कई बार शिकायतें करने के बाद भी जर्जर तारों को बदलने का काम नहीं किया गया. वहीं बारा पंचायत के पंसस जग्गू राउत ने कहा कि अबुआ आवास गरीब परिवार वालों को नहीं बल्कि संपन्न परिवारों को मिल रहा है. इस मामले में प्रमुख ने टीम बनाकर जांच कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है. मौके पर उप प्रमुख पप्पू यादव, बीपीओ रेनू प्रभा, विनय ठाकुर, मुखिया अनिल कुमार साह, एमओ रोहित कुमार, बीपीएम उमेश कुमार, बीपीओ मनोज मंडल, पंसस रोहित दास, सीएन दूबे, उषा देवी आदि उपस्थित थे. ॰पंसस जग्गू राउत ने गरीबों की जगह संपन्न को अबुआ आवास मिलने का मुद्दा उठाया ॰प्रमुख ने जांच कराने के दिये निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है