Bihar News: पटना में एक महिला को साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर 1.10 लाख रुपये की ठगी कर दी. साइबर अपराधियों ने फोन पर महिला को एक फैसिलिटी का झांसा देकर उनका खाता खाली कर दिया. मामले की जांच साइबर थाना द्वारा की जा रही है. साइबर ठगी की शिकार महिला रेखा सिंह ने इस संबंध में पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
मोबाइल पर लिंक भेज कर उड़ाए पैसे
रेखा सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें ICICI बैंक से बात करने का दावा किया गया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके अकाउंट पर एक फैसिलिटी चालू हो गई है, जिसका मंथली रेंटल 950 रुपये होगा. जब रेखा ने इस फैसिलिटी के बारे में जानकारी ली और इसे बंद करने का अनुरोध किया, तो अपराधी ने उन्हें एक लिंक भेजने की बात कही, जिसे खोलने पर वह फैसिलिटी बंद हो जाएगी.
रेखा ने लिंक खोलते ही तीन मैसेज प्राप्त किए, जिनमें बताया गया कि उनके खाते से पैसे कट चुके हैं. कुछ ही समय में उनके खाते से कुल 1.10 लाख रुपये कट चुके थे. रेखा ने तुरंत साइबर थाना को कॉल करके शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़े: बगहा पुलिस ने रोकी बाइक, जांच में दो हथियार बरामद, दो युवक गिरफ्तार
इस मामले के बाद पुलिस जांच में जुटी
साइबर थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत प्राप्त होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने रेखा के खाते से तीन अलग-अलग स्थानों पर पैसे भेजे हैं दो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और एक बैंक खाते में. जिस बैंक खाते में पैसा भेजा गया था, उसे फ्रिज कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.