महिषी. क्षेत्र के राजनपुर निवासी व दहेज हत्यारोपित पति सोनू चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ सुनील कुमार ने आराेपित को गिरफ्तार किया. श्री कुमार ने बताया कि इस कांड में कुल सात नामजद हैं व जल्द ही सबों को जेल भेजने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ……. पटना में रेल से जख्मी की हुई पहचान सत्तरकटैया. गत दिन पटना में रेल से जख्मी हुए व्यक्ति की पहचान हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी की पहचान बिहरा पटोरी बाजार निवासी लालो साह के रूप में हुई. परिवार के सदस्यों ने जख्मी का इलाज अपनी देखरेख में करवा रहे है. …… नये थानाध्यक्ष ने बिहरा में लिया योगदान सत्तरकटैया. नवपादस्थापित थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने मंगलवार को बिहरा थाना में योगदान लिया. योगदान के बाद उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व शराब तस्करों पर विशेष नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था क़ायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर इंस्पेक्टर निवास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ……….. विशनपुर में लगा बिजली विभाग का कैंप सत्तरकटैया. विशनपुर गांव में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया गया. इसमें नया कनेक्शन, बिल सुधार, एग्रीकल्चर कनेक्शन, पोल, तार से संबंधित कुल 13 आवेदन आये. जेई अमित कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है