11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के प्रति लापरवाह प्रसव वार्ड के इंचार्ज सहित 12 से स्पष्टीकरण

इन्क्वास पर कार्य में लापरवाही को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार द्वारा वार्ड इंचार्ज सहित 12 परिचारिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

मुंगेर. सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में सिविल सर्जन के निर्देश के बावजूद इन्क्वास पर कार्य में लापरवाही को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार द्वारा वार्ड इंचार्ज सहित 12 परिचारिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बताया गया कि प्रसव वार्ड में प्रसव कराने वाली महिलाओं और नवजात का यूविन पोर्टल, डीबीटी पोर्टल और भाव्या पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री नहीं हो रहा है. जिसे लेकर प्रसव वार्ड की इंचार्ज हेमा कुमारी, टीकाकरण की इंचार्ज वीणा कुमारी सहित प्रसव वार्ड की 12 जीएनएम परिचारिका ए श्रेणी से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही हिदायत दी है कि स्पष्टीकरण व प्रथम चेतावनी के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर स्थानांतरण की कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को पत्राचार किए जाने का निर्देश दिया है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि गर्भवती और प्रसव के पश्चात नवजात का होने वाले टीकाकरण की रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड किया जाना है. साथ ही सदर अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को प्रसव के उपरांत प्रसूता का आधार, पासबुक और डिस्चार्ज स्लिप डीबीटी पोर्टल पर अपलोड करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें