11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के स्नातक का खर्च उठायेंगे: अजहर

आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के स्नातक का खर्च उठायेंगे: अजहर

संवाददाता, पाकुड़ आजसू नेता अजहर इस्लाम ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अगले रविवार को जनता दरबार आयोजित करने की घोषणा की है. यह दरबार उनके निवास स्थान जानकीनगर में आयोजित होगा, जहां वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे. इस दौरान उन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सहायता की घोषणा की गई है, जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं. अजहर इस्लाम ने यह आश्वासन दिया है कि ऐसे सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन किया जाएगा. अजहर इस्लाम का कहना है कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन का मुख्य कारण अशिक्षा है. इस कारण लोग न तो कुशलता विकसित कर पाते हैं और न ही अपने अधिकारों का लाभ उठा पाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना क्षेत्र की तरक्की के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सभी मेधावी छात्र-छात्राएं, जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें