जामताड़ा. मां चंचला के तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव मनाने को लेकर बुधवार को गांधी मैदान के समीप मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर 16 से 18 जनवरी तक आयोजित मां चंचला वार्षिक महोत्सव के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गयी. 16 जनवरी को मां चंचला कलश यात्रा के सफल आयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि 16 से 18 जनवरी तक मां चंचला का तीन दिवसीय 12वीं वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर स्वयंसेवकों की प्रथम बैठक संपन्न हुई. पिछले 11 वर्षों से भव्य रूप से मां चंचला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मां चंचला की कलश यात्रा में जिले भर से रिकॉर्ड तोड़ संख्या में माताएं-बहनें भाग लेतीं हैं. मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के स्वयंसेवकों ने आपसी विचार विमर्श से निर्णय लिया है कि ऐतिहासिक रूप से बड़े ही भव्यता से मनाया जायेगा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव के सफल संचालन में पूरे जामताड़ावासियों का पूर्ण सहयोग रहता है. मौके पर मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के कई स्वयंसेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है