14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं की सहूलियत को ले विद्युत विभाग ने लगाया शिविर, 17 आवेदन हुए प्राप्त

उपभोक्ता नए विद्युत् संबंध के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं

पिपरा.

विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत के निष्पादन के लिए महेशपुर पंचायत में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल सुपौल सौरभ कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत् उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विद्युत् विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को पिपरा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उक्त शिविर में 17 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें कृषि विद्युत् संबंध के लिए चार आवेदन व बिल सुधार संबंधी चार आवेदन प्राप्त किये गए तथा कृषि पोल तार के लिए कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए.

विद्युत् कार्यपालक अभियंता ने कैंप का किया निरीक्षण

उक्त कैंप का औचक निरीक्षण विद्युत् कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार द्वारा किया गया. कैंप में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त कैंप में कनीय विद्युत् अभियंता मनोज कुमार, कनीय सारणी पुरुष योगेंद्र मंडल, लाइनमैन अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, राजस्व फ्रैंचाइज़ी राजकुमार आदि मौजूद थे. कनीय विद्युत् अभियंता पिपरा मनोज कुमार ने बताया कि कल गुरुवार को दुबियाही पंचायत के शंकर चौक पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें कृषि से संबंधित आवेदन, बिल सुधार, एवं अन्य विद्युत् संबंधी आवेदन आमंत्रित किये जाते है. उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ उठावे. आम उपभोक्ता विद्युत विपत्र में किसी तरह की त्रुटि पाए जाने पर शिविर में आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कहा कि उपभोक्ता यदि समय से ऑनलाइन विपत्र भुगतान करते हैं तो उन्हें विपत्र की राशि में तीन प्रतिशत की छूट दी जाती है. विद्युत् संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं उपभोक्ता नए विद्युत् संबंध के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें