बरियारपुर. मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर बुधवार को बरियारपुर बादशाही पुल पर टैंकर ने एक युवक को रौंद डाला. जिससे करेली दशरथपुर निवासी एक दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. जबकि एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि करेली दशरथपुर निवासी सुधीर राय का 35 वर्षीय दिव्यांग पुत्र रंजीत राय एवं रामदेव राय का 30 वर्षीय पुत्र रोहन राय बाइक से बरियारपुर होकर बांका जा रहा था. इसी दौरान बरियारपुर बादशाही पुल पर बाइक लड़खड़ा गयी और पीछे से आ रही एक टैंकर ने दिव्यांग रंजीत राय को रौंद डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा रोहन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भर्ती कराया गया. घटना के बाद चालक टैंकर लेकर भागने लगा. वहीं भाग रहे टैंकर एनएल01एडी-2112 को पुलिस ने खदेड़ कर चालक को पकड़ा और टैंकर जब्त कर लिया. साथ ही युवक के बाइक को भी जब्त किया. बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है