10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापिका ने फरजीवाड़ा कर निकाली मिड डे मील की राशि

बिना प्रबंधन समिति की अनुमति के विद्यालय की सचिव सह प्रधानाध्यपिका सरस्वती देवी द्वारा 70 हजार रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला सामने आया है.

हैदरनगर. प्रखंड की खरगाडा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसहरवा टोला में बिना प्रबंधन समिति की अनुमति के विद्यालय की सचिव सह प्रधानाध्यपिका सरस्वती देवी द्वारा 70 हजार रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बिना स्कूल प्रबंधन समिति के जानकारी के बिना मिड डे मिल के पैसे की निकासी की जा चुकी है. जबकि संयोजिका और अध्यक्ष महेंद्र मेहता के द्वारा पैसे की निकासी की जाती है. सूचना मिलने पर हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा व अंचल अधिकारी संतोष कुमार जांच करने विद्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रखंड प्रमुख कलावती देवी पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र मेहता ने आरोप लगाया कि निकासी फॉर्म पर उनका हस्ताक्षर नहीं है, फिर भी पैसों की निकासी प्रधानाध्यापिका के द्वारा की जा चुकी है. इसके बाद प्रखंड कार्यलय में अध्यक्ष, संयोजिका, प्रधानाध्यापिका को मिड डे मील का निकासी कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिख कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

बंद मध्याह्न भोजन को चालू कराया गया

जांच के बाद बच्चों का मिड डे मील चालू कराया गया है, जो दो माह पूर्व से बंद था. इसके पूर्व बीएसओ द्वारा चिट्ठी द्वारा सहायक शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार देने की बात आयी थी, तो सहायक शिव नारायण शिक्षक को धमकी दी गयी कि यदि आप प्रभार लेंगे, तो नजदीक के कुएं में कूद जाऊंगी और नहीं तो आपको पेट्रोल छिड़क कर जला दूंगी. पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार मेहता ने बताया कि कई दिनों से मध्याह्न भोजन बंद था. जिसे अविलंब चालू कराया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए बर्तन भी नहीं थे. बर्तन खरीदे गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका इलाज के लिए सीएल लेकर बाहर गयी हैं. उनके आने के बाद विद्यालय के रजिस्टर की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति की संयोजिका गायत्री देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने हैदरनगर बीडीओे को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें