मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित आनंदालय पब्लिक स्कूल परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. शिविर एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम के द्वारा आयोजित किया गया था. शिविर में स्कूली बच्चों की सर्दी, खांसी, बुखार, आंख, कान, गला, नाक, शुगर, बीपी आदि की जांच की. शिविर में चिकित्सकों ने उचित परामर्श व नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराया. विद्यालय की निदेशक इंदिरा दास गुप्ता बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों में जागरुकता लाने को कहा. इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन से सभी अभिभावक ने इनकी काफी सराहना भी की. मौके पर प्रधानाचार्य हरविंद कुमार समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है