विधि संवाददाता, देवघर . प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने ट्रिपल चाइल्ड मर्डर केस के चार आरोपियों प्रमोद कुमार उर्फ प्रमोद महतो, शंकर कुमार उर्फ शंकर महतो, विष्णु कुमार उर्फ विष्णु महतो व धर्मेंद्र प्रसाद यादव उर्फ धर्मेंद्र महतो को राहत नहीं दी गयी. इन आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत आवेदन संख्या 444/2024 की सुनवाई की गयी, इसमें बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता की बहस सुनी गयी, साथ ही केस में सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस द्वारा भेजी गयी केस डायरी का अवलोकन किया गया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी. सभी आरोपी सोनारायठाढ़ी थाना के दौंदिया, पिपरासोल गांव के रहने वाले हैं. इन आराेपियों के विरुद्ध सोनारायठाढ़ी थाना में हरिकिशोर यादव के आवेदन पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों दीपक कुमार, शिवम कुमार व दिवाकर कुमार का गला घोंटकर हत्या करने व साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को तालाब में डूबो देने का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि इस केस में कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चारों आरोपी जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है