– महिला हिंसा के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन फोटो – 12 उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देतीं डीसी व अन्य, 13 उपस्थित पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा महिलाओं पर हिंसा, लिंग आधारित हिंसा के खिला बुधवार को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई हॉल में जिलास्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, एसपी ऐहतेशाम वकारिब, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीसी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं पारिवारिक रूप से भेदभाव होते हैं, आधुनिक शिक्षा आने से इसमें कमी आई है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. पारिवारिक स्तर पर आर्थिक स्थिति सक्षम न होने पर बेटी को न पढ़ा करके बेटों को बेटी से ज्यादा तरजीह दी जाती है जो कि बहुत ही गलत धारणा है. बहुत पहले सती प्रथा चलता था जो वर्तमान में खत्म हो चुका है, लेकिन बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे कई कुरीतियां समाज में व्याप्त हैं, जिसके उन्मूलन के लिए परस्पर सहयोग एवं जागरुकता की आवश्यकता है. उन्होंने अभियान को लेकर कहा कि यह एक अच्छी पहल है. सरकार ने लड़का हो लड़की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है. बालिकाओं के लिए सरकार सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना आदि कई योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका उद्देश्य बाल विवाह आदि रोकना है. हमारे बच्चे बच्चियां उच्च शिक्षा ग्रहण करें और स्वावलंबी बनें. महिलाएं जागरूक होंगी, तो समाज जागरूक होगा : एसपी एसपी ऐहतेशाम वकारिब ने कहा कि बाल विवाह बच्चों को आगे बढ़ने से रोकता है. उन्होंने बाल विवाह को रोकने के लिए थाना प्रभारी को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए सामाजिक जागरुकता जरूरी है. महिलाएं जागरूक होंगी तो समाज जागरूक होगा. समस्याओं को जिला एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष लाएं, ताकि उसका निदान हो सके. बाल विवाह रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व डीसी ने महिला हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वाहन को रवाना किया. डीसी- एसपी ने हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है