13-प्रतिनिधि,फारबिसगंज
फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत नागरिक सुरक्षा,यातायात नियम व शहरी क्षेत्र जाम की समस्या यातायात नियम नियम व शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर ऑटो व ई रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में स्थित अनुमंडल सभागार के परिसर में एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नप क्षेत्र में ट्रॉफिक प्लान बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में चर्चा की गयी कि शहर में पोस्ट ऑफिस चौक से सदर रोड, पटेल चौक,हॉस्पिटल रोड में वन वे हो बड़े वाहनों का प्रवेश नही हो और इन स्थानों पर ट्राली लगाने व पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किये जाये, सदर रोड में नाला के बाहर सड़क पर वाहन पार्किंग नहीं हो, स्टेशन चौक गोलंबर के समीप दुकान लगा कर किये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने,बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में चलने वाले ई रिक्शा व ऑटो के रूट का निर्धारण होना है. इसमें ई रिक्शा केवल नप क्षेत्र में ही चलेगा. जबकि ऑटो नप क्षेत्र के बाहर चलेगा. ई रिक्शा चालक व ऑटो चालक का डीएल जांच कराने का प्रस्ताव व सुझाव पदाधिकारियों ने दिया. जबकि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि फारबिसगंज- रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 पर काली मेला मोड़ से जुम्मन चौक तक सड़क किनारे गिट्टी बालू लोड ट्रक आदि को खड़ा करने वाले के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करें. जबकि एसडीओ ने जोगबनी नप की ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जोगबनी में लगने वाले जाम के निदान के लिए जोगबनी मुख्य सड़क पर ठेला लगा कर अतिक्रमण करने वाले ठेला को जब्त करें व जुर्माना की राशि वसूल करें. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णन, सीओ ललन कुमार ठाकुर, जोगबनी मुख्य पार्षद रानी देवी, जोगबनी ईओ मीनाक्षी कुमारी, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.……….
अवैध रूप से हाजिरी बनाकर वेतन लेने का आरोप
पलासी. प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ ड्योढ़ी व यू एचएस भीखा की शिक्षिकाओं द्वारा अवैध रूप से उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाकर वेतन लेने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक राम कृष्ण ने बीइओ पलासी को एक आवेदन देकर वेतन रिकवरी व विभागीय करवाई करने की मांग की है. आवेदन में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव का भी हस्ताक्षर हैं. आवेदन में कहा गया कि आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ ड्योढ़ी की शिक्षिका सोनी कुमारी व संगीता कुमारी व यूएचएस भीखा की शिक्षिका जूही कुमार विगत माह 01 जून 24 से 01 अक्तूबर 24 तक विद्यालय से गायब थी. वे लोग गलत तरीके से उपस्तिथि पंजी में उपस्तिथि बनाकर वेतन प्राप्त की है. एचएम व वीएसएस के सदस्यों ने शिक्षिकाओं से वेतन रिकवरी व विभागीय कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत बीइओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि किस परिस्तिथि में अनुपस्थित शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान किया गया है. वहीं इस बाबत विद्यालय के एचएम राम कृष्ण ने दूरभाष पर बताया कि वीएसएस के अध्यक्ष, सचिव व अन्य ने मुझ से जबरदस्ती रूम में बंद कर आवेदन पर हस्ताक्षर कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है