बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने सूबे के कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नियमित प्राचार्य की सूबे में 173 पदों पर नियुक्ति होना है. इसे लेकर आयोग ने 235 आवेदनकर्ता को याेग्य पाया है. आयोग ने उन अभ्यर्थियों की सूची अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है. आयोग को कुल 297 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 16 की हार्ड काॅपी आयोग काे नहीं मिली. शेष 281 में 46 का छांट दिया गया है. जबकि चयनित अभ्यर्थियाें का चयन साक्षात्कार के आधार किया जायेगा. बताया जा रहा है कि साक्षात्कार इस माह के अंत या जनवरी में शुरू हो सकती है. कॉलेजों में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति फरवरी तक की जा सकती है. बताया जा रहा है कि टीएमबीयू के कॉलेजों के शिक्षकों ने भी प्राचार्य बनने के लिए आवेदन किया है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों का आवेदन स्क्रूटनी के बाद सही पाये गये है. आयोग से कुछ शिक्षकों से पीएचडी उपाधि के मूल प्रमाण पत्र 15 दिनों के अंदर मांगा गया है.
दूसरी तरफ 46 आवेदनों की छंटनी की गयी है. इसमें पहला कारण शिक्षण अनुभव की अवधि 15 वर्ष से कम है, दूसरा संबद्ध कॉलेजों में प्राध्यापक है व तीसरा आवेदन में तीन शोध पत्रों का उल्लेख है, तो किसी के आवेदन में नौ शोध पत्रों का उल्लेख है.————————————
कॉमर्स संकाय के शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर प्रक्रिया शुरू
टीएमबीयू के शिक्षकों को प्रमोशन मिलने की प्रक्रिया को तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में सलेक्शन कमेटी ने लेवल 10 से 11 में सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर में पदोन्नति के लिए कॉमर्स विषय की प्रक्रिया आगे बढ़ायी गयी. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में वाणिज्य विषय के शिक्षकों के सीनियर स्केल में प्रमोशन के लिए राजभवन के प्रतिनिधि एवं संबंधित संकाय के डीन, पीजी हेड आदि की उपस्थिति में प्रक्रिया की गयी. प्रमोशन संबंधित कुछ औपचारिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विवि के सामान्य शाखा ए को निर्देशित किया गया है. ताकि प्रक्रिया तेज गति से पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है