17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने मंत्रियों से मुलाकात कर की विकास पर चर्चा

विधायक ने मंत्रियों से मुलाकात कर की विकास पर चर्चा

सिमडेगा.

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति विभाग के मंत्री चमरा लिंडा से मिल कर अपने विस क्षेत्र समेत सिमडेगा जिले के विकास पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि हमारा जिला सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है. बहुत से क्षेत्र में विकास का काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला का चहुंमुखी विकास आप मंत्रियों का सहयोग अपेक्षित है. मंत्री द्वय ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र के विकास पर हमेशा ध्यान बना रहेगा. विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के साथ खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, रोशन बारवा, सुनील उरांव आदि उपस्थित थे.

पॉक्सो एक्ट के आरोपी को जेल

सिमडेगा.

ओड़िशा निवासी एक व्यक्ति को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 11 दिसंबर को महिला थाना कांड संख्या 27/2024 पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी आरोपी दिपेश साहू, हाथीबारी निवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी बंद का किया समर्थन

सिमडेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सिमडेगा जिला पूरी तरह बंद रहा. बुधवार को अहले सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही शहरी क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठानों को बंद देखा गया. नीचे बाजार, गुलजार गली, अपर बाजार, झूलन सिंह चौक, प्रिंस चौक के अलावा मार्केट कांप्लेक्स सलडेगा में भी प्रतिष्ठान बंद रहे. शहरी क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. बंद के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. महावीर चौक में एसडीपीओ बैजू उरांव सशस्त्र बलों के साथ तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें