झुमरीतिलैया. शहर सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों अचानक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. गत दिन थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड मास्टर मोहल्ला निवासी अरुण कुमार दास के घर भी चोरी की घटना हुई़ चोर यहां से 40 हजार नकद व सोने की अंगूठी चुरा ले गये थे. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था़ गृह स्वामी निजी काम से रांची गये थे. घटना को लेकर पुलिस को दिये गये आवेदन के बाद मामले की जांच शुरू हुई, तो इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है़ पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान शहर के ही दो आभूषण दुकानदारों को हिरासत में लिया है़ इन दोनों से पूछताछ चल रही है़ पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों बिहार के सीवान व अन्य जगहों से अपराध कर्मियों को बुलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिलवा रहे थे़ शर्त यह थी कि चोरी के दौरान मिले आभूषण को इनके पास ही देना होगा़ बताया जाता है कि पुलिस ने जिन दो दुकानदारों को हिरासत में लिया है, उनकी दुकान अलग-अलग जगह संचालित है़ ये बिहार से अपराधियों को बुलाकर उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम कराते थे़ घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शहर छोड़ भाग जा रहे हैं. जांच के क्रम में मिले सुराग के बाद पुलिस ने इनको पकड़ कर पूछताछ शुरू की है़ साथ ही अपराध कर्मियों की धर-पकड़ को लेकर छापामारी की जा रही है़ बुधवार देर शाम इस मामले की विस्तृत जांच चल रही थी़ संभावना जतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है़
परसाबाद में स्कॉर्पियो चोरी का प्रयास, सामान उड़ाया
जयनगर. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है़ चोर आये दिन किसी न किसी के वाहन, दुकान और घरों पर निशाना लगाकर हाथ साफ करते जा रहे हैं. चोरों ने इस बार थाना क्षेत्र के परसाबाद बाजार निवासी अनिल राय के घर के के समीप खड़ी स्कॉर्पियो चोरी करने का प्रयास किया, परंतु चोरी नहीं कर सके, लेकिन गाड़ी में लगी बैटरी सहित कई कीमती सामान ले गये. साथ ही गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया़ चोरी की घटना को लेकर अनिल राय ने थाना में आवेदन दिया है़ उन्होंने बताया है कि रात करीब एक बजे अपना स्कॉर्पियो (जेएच-02बीएल-6908) को घर के पास खड़ा किया था़ चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में लगे रिले, फ्यूज, एलईडी, बैटरी सहित कीमती सामान चोरी कर ली़ चोरों ने गाड़ी चोरी करने का भी प्रयास किया, लेकिन लॉक नहीं तोड़ पाने के कारण गाड़ी चोरी नहीं कर पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है