हजारीबाग. हजारीबाग मटवारी गांधी मैदान में डिजनीलैंड के टेंट में आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे की है. डिजनीलैंड में काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गये. आग की लपटे देख लोगों ने अग्निशामक और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही करीब छह बजे अग्निशामक का वाहन आग बुझाने पहुंचा. आग को बेकाबू होता देख दो और अग्निशामक वाहन मंगाया गया. करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक डिजनीलैंड में लगाये गये टेंट का एक कोना पूरी तरह से जल गया. इसी एरिया में डिजनीलैंड के मजदूर रात में सोते थे. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मटवारी गांधी मैदान में डिजनीलैंड लगाने के लिए संचालक आशीष कुमार ने नगर निगम से जमीन लीज पर ली थी. इसके एवज में संचालक ने निगम को करीब 45 लाख रुपये का भुगतान किया है. लीज के मुताबिक डिजनीलैंड को नवंबर माह में ही मटवारी गांधी मैदान से खाली करना था, लेकिन पिछले डेढ़ महीना से डिजनीलैंड संचालक ने मटवारी गांधी मैदान पर अवैध कब्जा कर रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है