गिद्धौर. प्रखंड अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन कार्य प्रमंडल जमुई द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता मध्य से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के मामले में जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेज सड़क निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण में विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना है, जबकि उक्त स्थल पर बिचौलियों के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा बरती जा रही अनियमितता को देखते हुए भी विभाग के कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने को लेकर टालमटोल से क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जबकि बीते कुछ दिनों पूर्व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही एवं अनियमितता की ग्रामीणों से मिली शिकायत पर कार्यपालक अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया था साथ ही उन्होंने कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता को निर्देश दिया था कि उक्त सड़क निर्माण के कार्य को विभाग के देखरेख में कराया जाय.
डीएम से जांच कराने की मांग
विभागीय अधिकारियों के कड़े निर्देश के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य स्थल पर कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. उक्त सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामीण सड़क की महत्ता को देखते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में यह भी बताया कि यह सड़क जो एक गांव से दूसरी गांव को जोड़ने का कार्य करती है. इधर सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में सुधार को लेकर ग्रामीण बिनोद पासवान, अजित यादव, राकेश भगत, मुन्ना भगत, दरोगी पासवान, शंभु ठाकुर, मंजू देवी, चंपा देवी, सुरेश ठाकुर मुकेश ठाकुर, महादेव यादव महेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन भेज महुली मोड़ से सरसा गांव जाने वाली सड़क निर्माण को गुणवत्ता कराये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है