13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो चौक पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम, लोग परेशान

एनएच 333 और 333 ए के महत्वपूर्ण स्थल सोनो में अब जाम की समस्या इतनी नासूर बन गई है कि हर दिन राहगीर इधर से कराहते गुजरते हैं.

सोनो. एनएच 333 और 333 ए के महत्वपूर्ण स्थल सोनो में अब जाम की समस्या इतनी नासूर बन गई है कि हर दिन राहगीर इधर से कराहते गुजरते है. खासकर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि रेंगती हुई गुजरने वाले वाहनों की गति ठहर जाती है. यही हाल एनएच से सोनो बाजार जाने वाली मुख्य सड़क की भी है. बटिया स्थित झुमराज मंदिर में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को होने वाली बलि पूजा में उमड़ने वाली भीड़ जब शाम में अपने वाहनों से वापस जाते हैं तब वाहनों का दवाब इस सड़क पर होता है. ऐसे में सोनो चौक पर पहले से ही ठेला, अस्थाई दुकान और छोटे वाहन पड़ाव से अतिक्रमित मुख्य सड़क पर जगह कम बचती है.

लोगों में पनप रहा आक्रोश

बुधवार दोपहर बाद सोनो चौक पर इसी कारण देर तक रुक रुककर जाम लगता रहा. जाम खत्म होने के बाद भी वाहन किसी तरह रेंगते हुए गुजर रहे थे. यातायात सुचारु बनाये रखने के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं थे. प्रशासन की ओर से प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों में आक्रोश है. दरअसल सोनो चौंक एनएच 333 ए , खैरा – सोनो मुख्य मार्ग , 333 एनएच ,झाझा – सोनो मुख्य मार्ग व चरकापत्थर – सोनो मुख्य मार्ग का मिलन स्थल है. इसके अतिरिक्त यहां विभिन्न गावों से आनेवाली ग्रामीण सड़कें भी एक-दूसरे से मिलती हैं. इस कारण उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बना रहता है. सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग किए जाने से यह समस्या बढ़ती जा रही है. आटो व ई रिक्शा चालकों की मनमानी तो अपनी जगह है ही सोनो चौक के इर्द-गिर्द सड़कों पर दर्जनों आटो व ई रिक्शा लावारिस अवस्था में दिन-रात खड़े मिलते हैं जिसको लेकर प्रशासनिक कार्रवाई नगण्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें