लखीसराय. जिला उत्पाद विभाग ने मंगलवार की शाम से बुधवार तक शराब तस्करी एवं शराबी के विरुद्ध विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि शराब भी बरामद करते हुए एक शराबी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर मनकट्ठा के पास से स्थानीय निवासी जागो साव के पुत्र अमन कुमार को ढाई लीटर महुआ शराब, नरेश साव के पुत्र छोटू कुमार को पांच लीटर महुआ शराब व किऊल थाना क्षेत्र के इटहरी से स्थानीय सुभाष यादव के पुत्र गौतम कुमार को चार लीटर महुआ शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड से पुरानी छावनी इंग्लिश बड़हिया के स्व फिरंगी चौधरी के पुत्र शिवशंकर चौधरी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
दो गांवों से तीन वारंटी गिरफ्तार
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में एनबीडब्ल्यू वारंटी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. वहीं हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गौरा गांव से सुरेंद्र यादव की पत्नी गुलफुल देवी, कैंदी गांव से सोमा चौधरी के पुत्र राजाराम चौधरी एवं लाल बहादुर सिंह के पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सबों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था. गिरफ्तार किये गये सभी व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
फरार वारंटी व एक अभियुक्त गिरफ्तार
लखीसराय. कवैया थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 17 के पटेल नगर से भागीरथ प्रसाद के पुत्र सह वारंटी पवन कुमार एवं मारपीट के अभियुक्त वार्ड नंबर 25 निवासी व्यायामशाला गली निवासी जागेश्वर राम की पुत्र हीरा राम को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है