20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय निर्देश के बाद नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर की हुई जांच

क्षेत्र में हड़कंप मच गया

परबत्ता.

जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी, एक्स-रे केंद्र की जांच की गयी. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के निर्देशानुसार अल्ट्रासाउंड सेंटर, जांच घर, क्लिनिक सभी नर्सिंग होम की जांच को लेकर प्रखंडवार जांच दल का गठन किया गया था. परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में संचालित हेल्थ सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी को जांच करने के लिए सीएचसी प्रभारी डाक्टर कशिश राय, अंचल अधिकारी मोना गुप्ता, ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के पदाधिकारी के द्वारा मडैया बाजार के चन्द्रकला एक्स-रे सेंटर, जनता हेल्थ सेंटर, सान्वी हेल्थ सेंटर पर छापेमारी की गई. जिसमें चन्द्रकला एक्सरे सेंटर के संचालक से कागजात की मांग की गई. लेकिन एक्सरे संचालित से संबंधित सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसे सील कर दिया. वही जनता हेल्थ सेंटर पर एक अप्रशिक्षित डाक्टर राजू मरीज का इलाज करते मिला. उससे भी लाइसेंस एवं संचालक से भी दस्तावेज की मांग की गई. लेकिन संचालक सही दस्तावेज नहीं दिखा पाया. उसे भी सील कर दिया गया. मड़ैया थाना के पास सान्वी हेल्थ सेंटर में मौजूद डाक्टर जितेंद्र कुमार के क्लिनिक को सील किया. सीएचसी प्रभारी डाक्टर कशिश राय ने सभी क्लिनिक व एक्सरे सेंटर नियम के विपरीत संचालित पाया गया. जबकि एक्सरे सेंटर पर टेक्नीशियन की डिग्री नहीं मिला. टीम के द्वारा परबत्ता बाजार स्थित यूनियन बैंक वाली गली में संचालित एक हड्डी रोग विशेषज्ञ का क्लीनिक जांच किया गया. इस दौरान संबंधित चिकित्सक अनुपस्थित थे टीम ने फिलहाल उसे भी सील कर दिया है. प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर कशिश राय ने बताया की मड़ैया सहित परबत्ता में विभाग के निर्देश पर पैथोलॉजी नर्सिंग होम एक्स-राय सेंटर इत्यादि की जांच की गई. जिनमें कुछ को सील किया गया है. जबकि संबंधित जांच रिपोर्ट से संबंधित प्रतिवेदन बनाकर उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें