वेबिनार के माध्यम से एथिकल हैकिंग की दी गयी जानकारी
खगड़िया.
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को एथिकल हैकिंग पर वेबिनार का आयोजन किया गया. यह वेबिनार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सी-डैक पटना द्वारा आयोजित किया गया. वेबिनार कॉलेज के कॉन्फ्रेंस रूम में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई. इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एआई/एमएल और आईओटी विभागों के छात्रों ने भाग लिया. इस वेबिनार का उद्देश्य छात्रों को एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षा के महत्व की जानकारी देना था. वेबिनार में सी-डैक पटना के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रशांत श्रीवास्तव ने छात्रों को एथिकल हैकिंग के विभिन्न पहलुओं, जैसे नेटवर्क सुरक्षा, वेब एप्लिकेशन सुरक्षा, डेटा सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कहा कि ऐसे वेबिनार छात्रों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर रवि कुमार और स्टार्टअप सेल के छात्रों ने इस वेबिनार के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रवि कुमार ने बताया कि हमें खुशी है कि हम अपने छात्रों के लिए सी-डैक पटना जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ मिलकर यह वेबिनार आयोजित कर पाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है