तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में ससुराल आये एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. इस घटना से घर में उत्सव का माहौल मातम में बदल गया. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के विसौआ के पास की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थानाक्षेत्र निवासी सकलदेव पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान के रूप में की गयी है. जानकारों के मुताबिक अखिलेश पासवान अपनी ससुराल मुंडन संस्कार में शामिल होने आया था. इसी दौरान वह टाटा 407 की छत्त पर चढ़ने के दौरान 11 हजार हाइ वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर एनएच 28 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि जगह-जगह बिजली तार लटका हुआ है जिस कारण यह घटना घटी है. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है