13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : प्रशासन ने संभाली बेलबनवां हनुमान मंदिर की सुरक्षा की कमान, पूजा-पाठ हुआ शुरू

Gopalganj News : कुचायकोट थाना के बेलबनवा ऐतिहासिक हनुमान मंदिर की घटना के बाद मठ-मंदिरों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है. बेलबनवां मंदिर में बुधवार को प्रशासन के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया.

गोपालगंज. कुचायकोट थाना के बेलबनवा ऐतिहासिक हनुमान मंदिर की घटना के बाद मठ-मंदिरों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है. बेलबनवां मंदिर में बुधवार को प्रशासन के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया. थाने के सती मंदिर में पूजा कराने वाले पं भरत जी परंपरा के अनुरूप हनुमान जी की पूजा-पाठ करने के साथ भक्तों के लिए मंदिर के खोल कर बैठे रहे.

काफी संख्या में मंदिर पहुंचे भक्त

हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजा-पाठ किये. मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया बेलबनवा मंदिर में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. मंदिर में जहां सीसीटीवी कवर नहीं कर पा रहा वहां सीसीटीवी लगाया जायेगा. मंदिर की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए पुलिस की तैनाती के साथ थानेदार को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है. जब तक धार्मिक न्यास पर्षद का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक मंदिर की निगरानी पुलिस करेगी. बेलबनवां मंदिर की करोड़ों की जमीन पर कुछ माफिया किस्म के लोगों की गिद्ध दृष्टि बनी हुई थी. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस की ओर से हर एहतियाती कदम उठाये जा रहे है.

मंदिर के निवास पर महंत बृज मोहन दास का कब्जा

बेलबनवां मंदिर के निवास पर महंत बृजमोहन दास के शिष्यों का कब्जा अभी बरकरार है. मंगलवार को हुई बैठक में एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने दोनों पक्षों के लोगों से मंदिर को खाली करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी बृजमोहन दास के चार शिष्य जमे हुए हैं. मंदिर के आवास को खाली नहीं किया गया है. इससे प्रशासन के पुजारी को पुआल बिछाकर रात गुजारनी पड़ रही है. रेडीमेड भोग लगा कर काम चल रहा है.

जिले के सभी मठ-मंदिरों की सुरक्षा की जांच करेगी पुलिस

पुलिस कप्तान ने बताया कि बेलबनवां की घटना के बाद पुलिस की ओर से निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी वैसे मठ व मंदिर जो सेंसेटिव है, वहां थानेदारों को आदेश दिया गया है कि वे महंत, पुजारी के साथ बैठक करेंगे. सुरक्षा के इंतजाम को पूरा किया जायेगा. जिले में भू-माफियाओं की नजर मठ- मंदिरों के संपत्तियों पर लगी हुई है.

मंठ-मंदिरों में लगेगा सीसीटीवी, होगी मॉनीटरिंग

पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले के मठ- मंदिरों की सुरक्षा को लेकर मंदिर के प्रशासन की ओर से सीसीटीवी लगवाया जायेगा. उसकी मॉनीटरिंग पुलिस की ओर से की जायेगी. जहां जरूरत होगी, वहां सुरक्षा के लिए होमवर्क किये जायेंगे.

खुफिया एजेंसियां भी हाइअलर्ट मोड में आयीं

बेलबनवा मंदिर की घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी हाइअलर्ट मोड में आ गयी हैं. मंदिरों में मूर्तियों से लेकर उसके परिसंपत्ति को लेकर साक्ष्य को जुटाये जा रहे हैं. खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें