13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : चौकीदार हत्याकांड में पुलिस की जांच पूरी, आज कोर्ट को सौंपेगी चार्जशीट

Gopalganj News : चर्चित चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है. हत्या के आरोप में जेल में बंद पिता-पुत्र के विरुद्ध पुलिस गुरुवार को चार्जशीट सौंप देगी, ताकि स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दोनों को सजा दिलायी जा सके.

गोपालगंज. चर्चित चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है. हत्या के आरोप में जेल में बंद पिता-पुत्र के विरुद्ध पुलिस गुरुवार को चार्जशीट सौंप देगी, ताकि स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दोनों को सजा दिलायी जा सके.

स्पीडी ट्रायल चलाने का करेगी अनुरोध

एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस के पास हत्या से जुड़े आरोपितों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य है. पुलिस इस मामले में साक्ष्य और चार्जशीट को सौंपते हुए न्यायालय से स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए अनुरोध करेगी. एसपी ने कहा कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के निवासी सुरेंद्र राय और उसके बेटे बिकेश कुमार द्वारा शराब के केस में जेल जाने के प्रतिशोध में चौकीदार की हत्या की गयी थी. पुलिस के साथ अभियुक्तों ने मुठभेड़ भी की थी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में बिकेश राय को पैर में गोली भी लगी थी. वहीं, एसपी द्वारा दोनों अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए उठाये गये कदम से परिजनों ने न्याय मिलने की उम्मीद जतायी है और इस कार्रवाई की सराहना की है.

यह है पूरा मामला

बैकुंठपुर थाने के पहाड़पुर गांव के चौकीदार झमेंद्र राय स्व. भगेलू राय के पुत्र थे. बंगरा पंचायत में तैनात थे. बीते दो दिसंबर की रात चौकीदार गम्हारी गांव में बीरेंद्र राय के घर शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रात के सन्नाटे में अपराधियों ने रास्ते में चौकीदार को घेर लिया और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद चौकीदार की बाइक और मोबाइल को अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस ने मोबाइल फोन को आरोपित बिकेश राय व सुरेंद्र राय के घर से बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें