ललपनिया. गोमिया प्रखंड के कर्रीखुर्द गांव के प्रवासी मजदूर 22 वर्षीय जगदीश महतो की मौत मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने से हो गयी. वहां एजी पावर कंपनी में काम करता था. परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी एक बेटी राधिका कुमारी (सात वर्ष) और बेटा आशीष कुमार महतो (पांच वर्ष) है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जगदीश दो माह पहले बीमार पिता से मिलने आया था. ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उसके दादा-दादी की मौत हो गयी थी. एक वर्ष पहले एक भतीजी की छत से गिरने से मौत हो गयी थी.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शव लाने को लेकर मुख्यमंत्री से की बात
इधर, राज्य के पेयजलापूर्ति सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि घटना की सूचना मुख्यमंत्री को देकर मलेशिया से युवक का शव लाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के परिवार को श्रम विभाग से मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जायेगा. अफ्रीका के कैमरून में फंसे राज्य के 41 मजदूरों के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी देकर उन्हें वापस लाने के लिए पहल करने की बात कही. इधर, प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने घटना पर शोक जताते हुए सरकार से शव लाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है