दर्दमारा से खिजुरिया तक 10 किलोमीटर फोरलेन का भेजा गया प्रस्ताव
बिहार के हिस्से में फोरलेन की स्वीकृति मिल गयी हैसंवाददाता, देवघर
सुल्तानगंज रोड टू लेन से फोरलेन बनेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के निर्देश पर नेशनल हाइवे डिविजन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को खिजुरिया माेड़ से दर्दमारा सीमा तक फोरलेन का प्रस्ताव भेजा है. मंत्रालय से डीपीआर बनाने की स्वीकृति देने की प्रक्रिया चल रही है. डीपीआर बनते ही फोरलेन निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी. इस फोरलेन से देवघर का इंटरस्टेट बस टर्मिनल व दुम्मा स्थित कांवरिया पथ जाने वाले मार्ग को भी कनेक्ट किया जायेगा. यह मार्ग एनएच 333ए के अधीन है. इस फोरलेन में भूमि अधिग्रहण भी होगा. देवघर से दर्दमारा सीमा तक झारखंड के अधीन 10 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनेगा. सुल्तानगंज से देवघर के दर्दमारा तक बिहार के हिस्से में फोरलेन निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है. बिहार के हिस्से में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. बिहार व झारखंड हिस्से में फोरलेन बन जाने से देवघर से सीधे सुल्तानगंज तक फोरलेन कनेक्ट हो जायेगा, इससे सुल्तानगंज से श्रद्धालुओं को देवघर आने-जाने में सुविधा हो जायेगी. बिहार में एनएच डिविजन सुल्तानगंज से इस फोरलेन को भविष्य में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी पुल से जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिसे सीधे खगड़िया जिले से कनेक्ट कर दिया जायेगा.………………
देवघर-दर्दमारा एनएच 333 ए में तब्दील हो चुका है. देवघर से सुल्तानगंज तक इस मार्ग को फोरलेन बनाया जायेगा. जल्द ही मंत्रालय से देवघर-दर्दमारा फोरलेन की स्वीकृति मिल जायेगी, जबकि बिहार के अधीन सुल्तानगंज से दर्दमारा तक फोरलेन की स्वीकृति मिल चुकी है. देवघर-सुल्तानगंज फोरलेन हो जाने से श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में सुविधा हो जायेगी.– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है