अवैध खनन मामले में डीसी के कड़े रूख के बाद भी बुधवार को बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर बालू घाट से बालू का उठाव किया गया. बालू का उठाव मिनी हाइवा से किया गया. सनौर बालू घाट से आये दिन वाहन से बालू को एकत्रित किया जाता है और हाइवा से उठाव कर परिवहन कराया जा रहा है. मंगलवार की देर रात कुल तीन हाइवा से बालू का उठाव किया गया. परंतु जब मिनी हाइवा के परिवहन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब जाकर दूसरे हाइवा को खाली ही लौटा दिया गया. हालांकि इसके बाद परिवहन व ढुलाई एकदम बाधित रहा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सौर पचीसा बालू घाट में जब्त किया गया दो ट्रैक्टर बालू
मालूम हो कि सोमवार की देर रात डीसी जिशान कमर के निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सौर पचीसा बालू घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर पर केस अंकित किया गया और पूरे मामले को खनन विभाग को स्थानांतरित किया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. परंतु ताज्जुब की बात है कि इस बाबत जब शासन प्रशासन एकदम अवैध उठाव व परिवहन को लेकर खिलाफ है, तो किसके सह पर आये दिन बालू की निर्बाध रूप से ढुलाई की जा रही है. वह भी उस स्थिति में जब नयी सरकार गठन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ट्वीटर हैंडल पर अवैध खनन को लेकर एकदम सभी जिले के डीसी को अवैध खनन की गतिविधियों को रोके जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश का ही असर था कि बुधवार की सुबह रांची डीसी के आदेश पर अवैध खनन में लिप्त पाये गये वाहनों को जब्त किया गया और कार्रवाई हुई. परंतु जिले के कई बालू घाटों पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है