कटिहार. जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. घना कुहासा व ठंड लोगों को अधिक परेशान कर रही है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिनों में ठंड का असर और तेज होगा. सुबह में अधिक कुहासा की वजह से सड़क पर वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. खासकर एनएच 31 व 81 पर वाहनों के रफ्तार कर ब्रेक लग गया है. सुबह के दस बजे के बाद ही घना कुहासा से राहत मिल रही है. रात में अधिक ठंड पड़ने की वजह से गरीबों की परेशानी बढ़ रही है. उनके लिए रात काटना मुश्किल साबित हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिसके कारण भी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है