22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : कदाचार करते पकड़े जाने पर पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित रहेंगे अभ्यर्थी

कटिहार. विकास भवन के सभागार में बुधवार को परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 13 दिसंबर को एकल पाली में होने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता

कटिहार. विकास भवन के सभागार में बुधवार को परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 13 दिसंबर को एकल पाली में होने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर ब्रिफिंग की गयी. जिसमें नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. जानकारी दी गयी कि यह परीक्षा 13 दिसंबर की दोपहर 12.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक आयोजित की जायेगी. जिले के कुल 34 केंद्रों पर लगभग 12552 अभियर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है. इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक पूरी तत्परता व निष्ठा से कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा न हो. परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने सभी केद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट से कहा कि इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवार का आयोग के वेबसाईट से डाउनलोड ई- प्रवेश पत्र परीक्षा में बैठने के लिए मान्य होगा. परीक्षार्थियों को अपनी पहचान के लिए आयोग द्वारा निर्गत ई-प्रवेश पत्र में दर्ज पहचान-पत्र साथ लेकर उपस्थित होना है. अभ्यर्थी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा. अभ्यर्थियों को अतिरिक्त ई-प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित होना है. जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए दिया जाना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच, (सामान्य या स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक आदि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उम्मीदवार को सचेत किया जाय कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा.

परीक्षा के दिन 11.00 बजे तक अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति

इस परीक्षा को शांतिपूर्ण वातारण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर अपर समाहर्ता आपदा द्वारा संयुक्त रूप से केंद्र के लिए नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. परीक्षार्थी वास्तविक परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ओएमआर शीट और प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का अध्ययन कर उसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात दिनांक 13 दिसंबर को एकल पाली के लिए 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि जूता, चप्पल पहन कर जायेंगे. लेकिन किसी भी प्रकार की मफलर, टोपी पहन के परीक्षा केंद्र पर जाना वर्जित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें