Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. पटना सहित राज्य के कई जिलों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे हैं. सुबह-सुबह शीतलहर हाड़ कंपा दे रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चेतावनी जारी की गई है.
तेज पछुवा हवा के कारण बढ़ रही कनकनी
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है और राज्य में तेज पछुआ हवा चल रही है. इस कारण बिहार में लगातार तापमान नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, धूप खिलेगी लेकिन तापमान भी गिरेगा. न्यूनतम तापमान अभी और नीचे लुढ़केगा. पूरा उत्तर बिहार में 12 से 15 दिसम्बर तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. तेज पछुवा हवा कनकनी बढ़ाएगी.
12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया और कटिहार शामिल हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना जताई है.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है पटना की यह मिठाई, सीएम नीतीश भी हैं दीवाने, विदेशों में भी है डिमांड