12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G के जमाने में झारनेट की धीमी रफ्तार, पाकुड़ में काम बाधित, विधायक ने सीएम हेमंत के सामने रखी समस्या

Pakur News : पाकुड़ में झारनेट की धीमी गति के कारण हो रही समस्याओं से स्थानीय विधायक निसात आलम ने सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया.

Pakur News, विकास जायसवाल(बरहरवा) : पाकुड़ की नवनिर्वाचित विधायक निसात आलम ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पाकुड़ में झारनेट की धीमी नेटवर्क की समस्या को रखा. इस दौरान आलम ने धीमी नेटवर्क के कारण हो रही समस्या और भूमि संबंधित कार्य प्रभावित होने के मामले से सीएम अवगत कराया.

धीमी नेटवर्क के कारण भूमि संबंधित कार्य प्रभावित

निसात आलम ने सीएम हेंमत सोरेन के सामने झारनेट के धीमी नेटवर्क के कारण भूमि संबंधित काम प्रभावित होने का मामला रखा. झारखंड सरकार का भूमि संबंधित कार्य झारभूमि वेबसाइट के माध्यम किया जाता है. यह वेबसाइट पहले अन्य नेटवर्क से खुलता था कार्य आसानी से होता था. लेकिन कुछ दिनों से यह झारभूमि वेबसाइट केवल झारनेट से संचालित करने का आदेश आ गया जिसके कारण झारनेट की इंटरनेट की गति काफी धीमी हो गई है और इस कारण से पाकुड़ के भूमि संबंधित कार्य पेंडिंग पड़े हुए है.

छात्रों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

झारनेट के धीमी नेटवर्क के कारण छात्र-छात्राओं के जरूरी दस्तावेज बनाने और आम लोगों का अपने जमीन की खरीद-बिक्री करने में परेशानी हो रही है. विधायक निसात आलम ने सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया.

Also Read: झारखंड के मजदूरों के लिए खुशखबरी, केंदु पत्ता के दाम में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी मिलेगी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें