17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के शार्प शूटर मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, मुखिया व जमादार की हत्या में था वांटेड

पटना के शार्प शूटर मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, मुखिया व जमादार की हत्या में था वांटेड

-बिहार एसटीएफ की टीम ने सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दबोचा- बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर में शादी समारोह के दौरान हुई थी हत्या

मुजफ्फरपुर.

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में तीन साल पहले गोलीबारी करके मुखिया व एएसआइ की हत्या करने में फरार चल रहा शूटर राजेश कुमार उर्फ पपलु को मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके उसको दबोचा है. गिरफ्तार शूटर पपलु मूल रूप से पंडारक का रहने वाला है. वह पटना के कुख्यात के गिरोह का सक्रिय शार्प शूटर है. बिहार एसटीएफ की टीम उसको पटना ले जाकर पूछताछ करने के बाद बाढ़ थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. हैप्पी मैरेज हॉल में अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग मे पंडारक थाना के गोपकिता निवासी मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल यादव और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं, एक और व्यक्ति जख्मी हो गया था.

जानकारी के अनुसार , 11 दिसंबर 2021 की रात बाढ़ के बाजितपुर स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में मशरखाबाद निवासी सुनील गुप्ता की पुत्री की शादी थी. रात्रि करीब 11 बजे एक साथ आधा दर्जन से अधिक शूटर हथियार से लैस होकर विवाह भवन पर पहुंचे थे. अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल यादव और एएसआई राजेश कुमार को कई गोलियां लगी थी. जबकि मशरखाबाद निवासी सरपंच लाल बहादुर सिंह के पांव में गोली लगी थी. हमलावर घटना को अंजाम देकर भवानी चौक मियां टोली होकर फरार हो गए थे. हैप्पी मैरेज गोली कांड को लेकर 12 दिसंबर 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी. मृतक मुखिया गोरेलाल यादव के भाई धर्मराज कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वह घटना का चश्मदीद है. इसमें कुख्यात भोला सिंह, सूरज साव, राजेश कुमार पपलु, राकेश सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह व कन्हैया कुमार को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. तीन साल से बिहार एसटीएफ इस गिरोह के नामजद आरोपियों के पीछे लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें