मुजफ्फरपुर.
सदर थाना के पताही की जूही कुमारी दहेज हत्याकांड में पुलिस सत्य जानने के लिए सीसीटीवी की एफएसएल से जांच करायेगी. जूही के ससुराल से जब्त सीसीटीवी के डीवीआर बॉक्स को बुधवार को सदर थानेदार अस्मित कुमार ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. पटना एफएसएल से जांच कराने की अनुमति कोर्ट से मिली है. पताही गांव में दो नंवबर को जूही का शव उसके कमरे से पुलिस से जब्त किया था.उसके पिता वैशाली जिले के बेलसर थाना के बेलवर निवासी परमानंद सिंह ने जूही के पति चंदन कुमार एवं अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया था कि जूही की गला दबाकर हत्या की गई है. उसके साथ मारपीट भी की गयी. दांत के पास से खून रिस रहा था. जूही की शादी 11 दिसंबर 2020 को चंदन से हुई थी. आरोप लगाया कि शादी के समय 26 लाख रुपये नगद दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था. इसके बाद पांच लाख रुपये के लिए बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. जूही ने घर पर बात बताई तो 2023 में पुन: डेढ़ लाख रुपये दिया. शेष राशि नहीं मिलने पर जूही की हत्या कर दी गई है. इस आरोप की जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी का डीबीआर जब्त किया था, जिसकी जांच कराने के लिए एफएसएल पटना भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है