15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : द अचीवर्स और आरएसए जीते

बी डिवीजन क्रिकेट

रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में बुधवार को द अचीवर्स और आरएसए ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. गोलचक्कर मैदान पर खेले गये मैच में द अचीवर्स ने जूनियर मंथन को 89 रन से हराया. वहीं, टाटीसिल्वे ग्राउंड पर आरएसए ने हेहल सीए को तीन विकेट से पराजित किया. पहले मैच में द अचीवर्स ने आठ विकेट पर 262 रन बनाये. टीम के लिए अविनाश कुमार ने नाबाद 60, पवन कुमार ने 45 व अभिषेक कुमार ने 39 रन बनाये. जूनियर मंथन के रोनित कुमार ने 37 रन देकर चार विकेट लिये. जवाब में जूनियर मंथन 173 रन पर आउट हो गयी. विकास पटेल ने 48, शिवम कुमार ने 40 व बाबू आलम ने 31 रन बनाये. किसलय सिंह ने 20 रन देकर पांच, आरके मुरारी ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये. दिन के दूसरे मैच में हेहल सीए 231 रन बना कर आउट हो गयी. सागर ने 72, अविराज ने 18, पवन ने 33, सुशांत ने 37 व नितिन ने 15 रन बनाये. आरएसए के रजनीश ने 58 रन देकर तीन, वसीम ने 42 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए ने सात विकेट खोकर जीत के लिए 233 रन बना लिये. महबूब ने 49, अली ने 23 व मो वहाब ने 78 रन बनाये. सागर ने 56 रन देकर चार विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें