14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुल्गारिया की फिल्म ‘तारिका’ को गोल्डन रॉयल बंगाल ट्राफी के साथ दो अवॉर्ड

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस फेस्टिवल की सफलता के लिए वह गौतम घोष, इंद्रनील सेन, अरूप विश्वास सहित पूरी टीम की आभारी हैं.

कोलकाता. चार दिसंबर से चल रहे 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) का बुधवार को रवींद्र सदन में समापन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन गौतम घोष व मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि सात दिन चले इस महोत्सव को दर्शकों ने भरपूर सपोर्ट किया, यही इसकी सफलता है. वहीं, अपने संदेश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस फेस्टिवल की सफलता के लिए वह गौतम घोष, इंद्रनील सेन, अरूप विश्वास सहित पूरी टीम की आभारी हैं. इस फेस्टिवल में लोगों का जुनून ही इसकी सफलता है. लोग सिनेमा बहुत पसंद करते हैं. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. कार्यक्रम के समापन समारोह में पुरस्कारों की घोषणा की गयी. बुल्गारिया की फिल्म ‘तारिका’ को गोल्डन रॉयल बंगाल ट्राफी (51 लाख रुपये) के साथ कुल दो अवॉर्ड मिले. भारतीय वृत्तचित्र फिल्म श्रेणी में विशेष जूरी मेनशन अवॉर्ड मेलविलासम फिल्म को मिला. यह मलयालम भाषा में है. इसके निर्देशक हरिप्रसाद केएन व निर्माता कृष्णिवसा हैं. वहीं, गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड श्रेणी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ‘भबोतोषेर कारखाना’ को (तीन लाख) पुरस्कार मिला. स्पेशल वृत्तचित्र फिल्म श्रेणी में बांग्ला फिल्म मोज्जेट को पुरस्कार दिया गया. इसके निर्देशक अमृत सरकार और निर्माता सुष्मिता पाल हैं. वहीं, गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म के लिए, ‘गूलर के फूल’ (द क्लस्टर फिग फूल) को दिया गया. इसमें सर्टिफिकेट के साथ पांच लाख रुपये की राशि का पुरस्कार है. हिंदी भाषा की इस फिल्म के निर्देशक एरोन मित्रा और निर्माता रागिब खान हैं. वहीं, नैटपैक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म (एशियन सलेक्ट) में निर्देशक रंजीत रे की (भारत) की फिल्म पुतुलनामा को दिया गया. गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड ‘ध्रुबोर आस्चर्जो जिबोन’ को दिया गया. स्पेशल जूरी मेंशन फॉर इंडियन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में हिंदी में बनी फिल्म, ‘नुक्कड़ नाटक’ को पुरस्कार दिया गया. इस प्रक्रिया में ”हीरालाल सेन मेमोरियल अवार्ड” भारतीय भाषा फिल्मों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए युवा निर्देशक आर्यन चंद्र प्रकाश को दिया गया. उनकी फिल्म, ‘आजूर’ के लिए पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. ”हीरालाल सेन मेमोरियल पुरस्कार” भारतीय भाषा फिल्मों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘लच्छी’ को दिया गया. समापन कार्यक्रम में एफआइपीआरईएससीआई (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स) पुरस्कार ”इनोवेशन इन मूविंग इमेजेज” की श्रेणी में बुल्गरिया की फिल्म तारिका को दिया गया. ””””इंटरनेशनल कंपीटिशन ऑन इनोवेशन इन मूविंग इमेजेस’ में स्पेशल जूरी अवॉर्ड मैक्सिको की फिल्म डेड मैन्स स्विच को और इसी श्रेणी में बेस्ट डाइरेक्टर फॉर इंटरनेशनल कंपीटिशन के लिए गोल्डन रोयल बंगाल टाइगर ट्राफी (राशि 21 लाख रुपये) पनामा देश की ‘बेलोविड ट्रोपिक’ को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें