कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सरकार राज्य के खजाने के धन का उपयोग किसी विशेष धर्म के किसी संस्थान के निर्माण के लिए नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही कहा कि पुरी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर की तर्ज पर दीघा में बन रहे जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन अगले साल अप्रैल में अक्षय तृतीया के दिन किया जायेगा. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि निर्माण के लिए सरकारी खजाने से धन का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय शहर दीघा में ””””जगन्नाथ धाम सांस्कृतिक केंद्र”” के निर्माण के लिए एक सरकारी संगठन द्वारा कार्य आदेश जारी किया गया था और दस्तावेजों में मंदिर के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. भाजपा विधायक श्री अधिकारी ने कहा, ‘संविधान के अनुसार, सरकार किसी विशेष धर्म के संस्थान के निर्माण के लिए सरकारी खजाने से धन का उपयोग नहीं कर सकती है.’ उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का हिंदू संगठनों से कोई संबंध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है