कोलकाता. लेनिन सरणी में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का इलेक्ट्रिक ऑपरेटर व्हीकल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में उसके चालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है. मृत चालक का नाम मोहम्मद सिकंदर (30) बताया गया है. खबर पाकर बहूबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि केएमसी का इलेक्ट्रिक ऑपरेटर व्हीकल लेनिन सरणी में अनियंत्रित होकर एक मंदिर के गेट से टकरा गया. गंभीर हालत में वाहन के चालक को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है