19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 400 करोड़ की लागत से विकसित होगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी दर्शक क्षमता

Bihar News: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की सूरत अब बदलने वाली है. 400 करोड़ की लागत से इसे विकसित किया जाएगा. बता दें कि 14 जनवरी के बाद स्टेडियम के नवनिर्माण का शिलान्यास होगा.

Bihar News: दो दशक से बदहाल मोइनुल हक स्टेडियम की सूरत अब बदलने वाली है. 400 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में इसे विकसित किया जाएगा. बता दें कि 14 जनवरी के बाद स्टेडियम के नवनिर्माण का शिलान्यास होगा. यह स्टेडियम 2027 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. 2028 से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने की संभावना है.

स्टेडियम का नवनिर्माण बीसीसीआई की सहायता से अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप किया जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई की बिहार में प्रतिनिधि संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को स्टेडियम का नवनिर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

BCA को 30 वर्षों के लीज पर मिला मोइनुल हक स्टेडियम

बिहार सरकार ने 30 वर्षों के लीज पर मोइनुलहक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को दे दिया है. एमओयू के बाद मंगलवार को स्टेडियम की लीज रजिस्टर्ड हो गई है. लीज के रजिस्टर्ड संबंधी कागजात पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किए हैं.

खरमास के बाद होगा शिलान्यास

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि नये साल में खरमास के बाद स्टेडियम के निर्माण के शिलान्यास की तिथि घोषित की जाएगी. उसके बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अगले तीन वर्ष में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाकर देगा. जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का आनंद ले सकेंगे. छह नवंबर को एक भव्य समारोह में मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीए को सौंपने के लिए बिहार सरकार और BCA के बीच एक MOU हुआ था.

40,000 होगी दर्शक क्षमता

मोइनुल हक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स बनेगा. इस स्टेडियम में 40000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआइपी लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी. यहां क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स का भी आयोजन किया जाएगा.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है पटना की यह मिठाई, सीएम नीतीश भी हैं दीवाने, विदेशों में भी है डिमांड

खर्च होंगे 400 करोड़

मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें हाइटेक और आधुनिक सुविधाएं होंगी. स्टेडियम बनने के बाद बिहार में भी IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे. निर्माण पर होने वाले खर्च को बीसीए वहन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें